स्वर्णकार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 2 जून को
मुरैना 20 मई 09 (देनिक मध्यराज्य) सबलगढ़- स्वर्णकार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन गंगादशहरा के अवसर पर 2 जून को किया जा रहा है। जिसमें विवाह योग्य युवक युवतियों के पंजीयन की अंतिम तिथि 25 मई रखी गई है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में वरपक्ष से 4100 सौ रूपये, व वधुपक्ष से 3100 सौ पंजीयन शुल्क रखा गया है। पंजीयन के समय युवक युवती की दो-दो फोटो एवं उम्र सार्टिफिकेट होना आवश्यक है। यह जानकारी समाज के महामंत्री मनोज वर्मा द्वारा दी गई आयोजन समिति की तरफ से वर-वधु को टी.वी.,कूलरअलमारी, पलंग,डे्रसिंग टेविल, चुटकी तोडिया मंगलसूत्र आदि सामग्री देने का प्रस्ताव रखा गया है इस अवसर पर रमेश चन्द्र वर्मादर्शनलाल सोनी गिर्राज वर्मा मोहन वर्मा देवीप्रसाद वर्मा वीरेन्द्र सोन रामूवर्मा मुंशीलाल राधेश्याम वर्मा गोपाल सोनी पत्रकार ओमी सोनी जगदीश शर्मा आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें