शुक्रवार, 22 मई 2009

लायसेंस धारियों के जमा शस्त्र वापिस होना शुरू

लायसेंस धारियों के जमा शस्त्र वापिस होना शुरू

हमें खेद है मुरैना में चल रही भरी बिजली कटोती (18 घण्‍टे और शेष समय वोल्‍टेज फ्लक्‍चुयेशन के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किये जा सके )

मुरैना 21 जून 09 / लोकसभा निर्वाचन 2009 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिले के समस्त लायसेंस धारियों के शस्त्र संबंधित थानों में जमा कराये गये थे । निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण संपन्न होने के पश्चात जिला दण्डाधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने उक्त शस्त्र वापस किए जाने के आदेश दिए है । अब समस्त लायसेंस धारी संबंधित थानों से अपने- अपने शस्त्र प्राप्त कर सकते हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :