म.प्र.लघु वेतन कर्मचारी संघ की बैठक 24 मई को
मुरैना 19 मई 09 (दैनिक-मध्यराज्य) संघ के अध्यक्ष नरेशसिंह तोमर ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया है जिले के लगभग 422 भृत्यों को विधानसभा चुनाव 2008 तथा लोकसभा चुनाव 2009 में विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्ति कर कार्य लिया अत: सभी कर्मचारियों ने पूर्ण निष्ठा से चुनाव में कार्य किया तथा मानदेय के लिये सभी निर्वाचन अधिकारियों से लिखित पत्र एवं अनुरोध के बाद भी चुनाव कार्य में दिया जाने वाला निर्धारित मानदेय चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की आज दिनांक तक भुगतान नहीं कराया गया है। ऐसी स्थिति में आगे की रणनीति तैयार किये जाने हेतु सभी चर्तुथ वर्ग कर्मचारियों की बैठक 24 मई को सुबह 10 बजे शासकीय मा.वि. चम्बल कालोंनी में उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त करें।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें