बुधवार, 20 मई 2009

जीप ने बकरी को कुचला (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जीप ने बकरी को कुचला

मुरैना 19 मई 09 (दैनिक-मध्यराज्य)  टेंटरा थाना अन्तर्गत किशोर गेट में बीते गंज जीप की चपेट में आने से एक बकरी की मौत होगई। पुलिस के अनुसार किशोर गढ निवासी हल्के रावत की बकरी की को जीप क्रमांक एमपी06-4001 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर टक्कर मारदी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चालक के विरूद्ध धारा 279337 का मामला कायम कर लिया है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :