गुरुवार, 21 मई 2009

जुआरी पुलिस की गिरफ्त में, तलवार समेत एक बंदी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जुआरी पुलिस की गिरफत में, तलवार समेत एक बंदी

मुरैना 20 मई 09 (देनिक मध्‍यराज्‍य)  सबलगढ़ पुलिस ने एक जुआ के अडडे पर छापा डालकर जुआरियों को गिरफतार करने में सफलता हांसिल की है। वहीं मुरैना शहर से पुलिस ने तेगा लिये घूम रहे युवक को गिरफतार कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार जरिये मुखविर की सूचना मिलने पर कि शहर में एकजुआ घर संचालित है पुलिस ने त्वरित दविंश देकर आरोपी रोशन श्रीराम भीकम गोपाल गोपी को जुआ खेलते बंदी बनाया पुलिस थाना सबलगढ़ृ ने मौके से नगदी और तांस की गडडी जप्त कर धारा 13 जुआएक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

शहर कोतवाली पुलिस ने मवासी पुरा से आरोपी कल्ला उर्फ उदयराम गुर्जर को तलवार समेत बंदी बनाया आरोपी वमरोली का रहने वाला है। पुलिस ने उसके विरूद्ध धारा 25वीं का मामला दर्जक र लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :