नरेन्द्र सिंह तोमर के सांसद बनने पर अ.भा. क्षत्रिय विकास संगठन ने दी बधाई
मुरैना 22 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) मुरैना-श्योपुर संसाद लोकसभा सीट से रिकार्ड मतों से जीतने पर अखिल भारतीय संगठन ने एक बैठक संजय पार्क मुरैना में 21 मई को दोपहर 12 बजे आयोजन कि गयी , जिसकी अध्यक्षता डा. शंकरसिंह तोमर रिटायर्ड प्रोफेसर एवं समाज सेवी साहित्यकार ने की। बैठक में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेश सिंह सिकरवार दत्ता जी उपस्थित हुए। बैठक में संगठन की ओर से मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से एक लाख से अधिक मतों से विजश्री हांसिल करने वाले श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रति समाज के लोगो ने बधाईया दी। बधाई देने वालों में डा. शैलेन्द्र सिंह भदौरिया ग्वालियर,डा. अतेन्दसिंह तोमर, डा. धीरसिंह तोमर, जयनारायण सिंह तोमर एडवोकेट, धीरेन्द्र सिंह तोमर, अलिखेश सिंह भदौरिया, एडवोकेट,रामस्वरूप सिंह पार्षद,रामरूपसिंह, गंगासिंह सिकरवार, रविन्द्र परमार, गिर्राजशंकर सिंह सिकरवार, लोचनसिंह नाथूसिंह सुरेशसिंह सिकरवार श्योपुर, लोचनसिंह नाथूसिंह, अतिराजसिंह, मुन्नाभदौरिया, रमेश सिंह सिकरवार, बीरेन्द्रसिंह चौहान, हरीसिंह सिकरवार प्राचार्य, रणवीरसिंह भदौरिया,कमलंसिंह सिकरवार, रामेश्वरसिंह सिकरवार, सुन्दरसिंह बैश, अशोक बैस, जितेन्द्रसिंह सिकरवार, मनोजसिंह सिकरवार, धीरेन्द्रसिंह रघुवीर ंसिंह कुशवाह भिण्ड़, सत्यपालसिंह भदौरिया, अमरसिंह परमार, रणवीरसिंह परमार, नरेन्द्रसिंह सिकरवार, शंकरंसिह तोमर, सुखलाल सिंह तोमर, लम्बरदारसिंह तोमर, रिकू तोमर, रामप्रकाश सिंह तोमर पोरसा, बृजेशसिंह सिकरवार, गुल्लू जदौन, भरतसिंह कुशवाह, जितेन्द्र सिंह बिच्छू तोमर, फिरंगी तोमर, मुन्नासिंह तोमर, नरेन्द्रसिंह भदौरिया, अमरसिंह सिकरवार, श्यामसिंह सिकरवार परीक्षत सिंह तोमर, महेश सिंह तोमर ज्ञानोउदय स्कूल मुरैना, बलवीरसिंह सिकरवार प्राचार्य आदि।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें