गुरुवार, 28 मई 2009

दलित सगे भाईओं पर हमला, पत्थर मारकर बस के शीशे तोडे (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दलित सगे भाईओं पर हमला, पत्थर मारकर बस के शीशे तोडे 

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  बागचीनी क्षेत्र में दो दलित युवकों पर हमला कर दवंगों ने घायल कर दिया। घायल सगे भाई है पुलिस ने मारपीट  व हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं टेंटरा में बस  कन्डेक्टर की मारपीट कर हमलावरों ने बस पर पत्थर फेंककर मारे जिससे शीशे टूटे गये।

पुलिस के अनुसार बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम देवरीपुरा राजेन्द्र मुरारी हरीशंकर राठौर ने एक राय होकर सेवाराम जाटव व उसके भाई कल्लू जाटव पर लाठी डण्डो से हमला कर घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देकर जातीय अपमान किया। पुलिस ने सेवाराम जाटव की फरियाद पर उक्त हमलावरों के विरूद्ध धारा 323294506वीं तथा हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार टेंटरा थाना अन्तर्गत कैमरा के पास आरोपी जगदीश पप्पू रावत हाथीपुरा कैमरा ने बस कन्डेक्टर ओंमप्रकाश धाकड की मारपीट की और पत्थर फेंककर मारे जिससे फरियादी का जीवन संकट में पड़ गया  और बस के शीशे टूट गये। पुलिस ने सुनहरा रोड सबलगढ़ निवासी ओमप्रकाश की रपट पर से हमलावरों के विरूद्ध धारा 294336427 का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :