स्ट्रील फैक्ट्री के सौजन्य से शीतल पेयजल सेवा शुरू
मुरैना 24 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) / बानमौर- बामौर कस्बे में भैंरों मंदिर के निकट मैंग्नम स्टील फर्ैक्ट्री मैनेजमेन्ट द्वारा भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए राहगीरों को ठण्डा पानी पिलाने के लिए प्याऊ का शुभारंभ किया है ।
शुभारंभ फेक्ट्री मैनेजर भारद्वाज द्वारा किया गया । इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष रमेश चन्द शर्मा,रीतेश शिवहरे ,बल्लू गौड़ ,उमेश शिवहरे , पत्रकार शिवशंकर शिवहरे आदि गममान्य लोग उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें