बस की टक्कर से एक घायल
मुरैना 26 मई (दैनिक मध्यराज्य) टेंटरा तिराहे पर बस की चपेट में आने से एक युवकी घायल हो गया पुलिस ने लापरवाह बस चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार लालरंग की बस जो कि श्योपुर के लिये जा रही थीं। टेंटरा तिराहे पर बस चालक ने लापरवाही से चलाकर मोटर साईकिल में टक्कर मारदी जिससे उस पर सवार कन्हई प्रजापति हार कुई विजयपुर घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करादिया है। टेंटरा पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध धारा 279337 का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें