गुरुवार, 28 मई 2009

पोरसा के अपहृत अंकुश गुप्ता को तत्काल मुक्त कराने की मांग (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पोरसा के अपहृत अंकुश गुप्ता को तत्काल  मुक्त कराने की मांग

-माथुर वैश्य समाज का प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक  े मिला

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) माथुर वैश्य शाखा सभा मुरैना की कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 22 मई09 को पोरसा के माथुर वैश्य समाज के अपहृत युवक अंकुश गुप्ता के अपहरण पर रोष व्यक्त करते हुये अंकुश गुप्ता की तुरन्त रिहाई कराये जाने हेतु पुलिस एवं प्रशासन से प्रभावी कार्यवाही करने क ा आग्रह किया है। अम्बाह से अंकुश गुप्ता के अपहरण को काफी समय व्यतीय होने के  बाद भी उसे मुक्त कराने हेतु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही न किये जाने से  व्यापारी वर्ग में अत्यन्त रोष दुख व भय का वातावरण उत्पन्न हो गया है।  माथुर वैश्य शाखा सभा मुरैना का अनुरोध है कि तत्काल अपहरण कर्ताओं के चंगुल से अंकुश गुप्ता को मुक्त कराया जावेंं तथा मुरैना जिले के व्यापारी वर्ग को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराई जावे। अंकुश गुप्ता की रिहाई हेतु माथुर वैश्य समाज का प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार से मिला  श्री कुमार से चर्चा हुई तो उन्हेंने कहा कि अंकुश के पिता एवं परिवारजन पुलिस को पूछताछ में पूर्ण सहयोग देवे ताकि पुलिस को शीघ्र अंकुश का पता चल सके ।  उन्हेंने कहा किअंकुश की शीघ्र ही रिहाई हो इस के लिये हमने कड़ी मेहनत कर रहे है। पुलिस अधीक्षक से मिलने वालो में रामसेवक गुप्ता, श्रीकृष्ण गुप्ता एडवोकेट,अध्यक्ष माथुर वैश्य श्री ओपी गुप्ता श्री दिनेश चन्द्र गुप्ता, ओमसाडीसेन्टर, तथा उद्योगपति राजीव गुप्ता भी शामिल थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :