जांच वाद युवती के अपहरण का मामला कायम
मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) पोरसा थाना पुलिस ने गुमइंसानजांच के बाद नामजद आरोपी के विरूद्ध अपहरण का मामला कायम कर लिया है। घटना ग्राम भजपुरा की है।
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भजपुरा निवासी शंकर सिंह तोमर की पुत्री को नामजद आरोपी 23.9.2008 को शादी रचाने का झांसा देकर घर से भगाकर ले गया। घटना के बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदी की रपट लिखाई। पुलिस ने जांच बाद आरोपी राजेश सिकरवार निवासी सिहोरी के विरूद्ध धारा 366 का मामला कायम कर लिया है। प्रकरण में पुलिस द्वारा आगे विवेचना जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें