सोमवार, 25 मई 2009

बुरी नीयत से मारपीट कर दो को छेड़ा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मारपीट कर दो को छेड़ा

मुरैना 24 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) / मारपीट कर दो महिलाओं के साथ दो जगहों पर छेडखानी की गई। पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बागचीनी थाना अन्तर्गत भूरे सिंह का पुरा बीते रोज लक्ष्मी पत्नी केदारसिंह गोस्वामी उम्र 30 वर्ष के साथ आरोपी लाला सिकरवार व नवलकुशवाह ने बुरी नियत से मारपीट कर छेडखानी की गई। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला कायम कर लिया हैं।

पुलिस सू­त्रों से मिली जानकारी के अनुसार अम्बाह थाना अन्तर्गत ग्राम नारईपुरा में आरोपी वृहमजी सखवार ने पडोस में रहने वाले रामभरोसी सखवार के घर में घुसकर उस की पत्नी शांतिबाई सखवार उम्र 30 वर्ष के साथ बुरी नियत से छेडखानी की गई। पुलिस थाना अम्बाह ने पीडिता की रपट पर से आरोपी के विरूद्ध धारा 354,294,452,323 का मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं :