गुरुवार, 28 मई 2009

हाजियों को दवा पिलाई (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

हाजियों को दवा पिलाई

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  जिला अल्पसंख्यक एकता परिषद के सौजन्य से जिला चिकित्सालय द्वारा 30 हाजियों को दवा पिलाकर उनका मेडिकल कराया गया। इस शिविर का आयोजन परिषद के जिलाअध्यक्ष अब्दुल  भय्यनखां मेवाती एवं हज कमेटी के जिलाध्यक्ष युसुफ खांन अब्बासी परिषद के शहर अध्यक्ष सरफुद्दीनशाह जमा मस्जिद सेकेट्री अब्दुल समद भाई एवं परिषद  के प्रदेश संगठन मंत्री शराफत खां एवं अब्दुल रााक पटेल अल्पख्ंयकक के जिला अध्यक्ष शकील खां उस्मानी रफीक खां पार्षद,बानमोर परिषद के प्रवक्ता रियाजुददीन मामू एवं परिषद के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। शिविर में जिला चिकित्सालय के सी.एम.ओ आर सी बादिल मेडिकल आफीसर डा.महेश चन्द्र का शिविर में सहयोग रहा उसके लिये परिषद उनका शुक्रिया अदा किया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :