बुधवार, 27 मई 2009

नरेन्द्र सिंह तोमर 28 को सबलगढ़ आयेंगे (Dainik Madhyarajya)

नरेन्द्र सिंह तोमर 28 को सबलगढ़ आयेंगे

मुरैना 26 मई (दैनिक मध्‍यराज्‍य) सबलगढ़ (मुरैना) म.प्र. भारतीय जनतापार्टी के अध्यक्ष एवं मुरैना श्योपुर लोकसभा सीट से नव निर्वाचित सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एक दिवसीय प्रवास पर 28 मई को सबलगढ़ आ रहे है। श्री तोमर सबलगढ में आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करेंगे।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी ने बताया कि श्री नरेन्द्र सिंह तोमर श्योपुर विजयपुर होते हुये 28 मई09 को 11 बजे सबलगढ़ आयेगे। जहां पर एक वैठक में क्षेत्र के मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा का चुनाव में सहयोग करने पर आभार प्रकट करेंगे।

श्री तिवारी ने मण्डल के सभी भाजपा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी सदस्यों के न्द्र संयोजक एवं पालकों से अधिक से अधिक संख्या में 28 मई09 को 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में भागलेने की अपील की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :