गुरुवार, 28 मई 2009

एस बी आई में हड़ताल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

एस बी आई  में हड़ताल  

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) राष्ट्रीय आव्हान पर आज स्टेट बैक ऑंफ  इंडिया के सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। हडताल के  चलते बैंक में कोई भी काम काम नही हो  सका। बैक के बाहर ताला लगा देखकर वहा चाये ग्राहकों को काफी परेशानी पड़ी, वल्कि उन ग्राहकों को जाया परेशानी पड़ी जो ग्राम गांव से या विशेष काम से बैक में पैसा निकालने या जामा  करने आये थें। उन्हें आज निराश होकर वापिस जाना पड़ा। बैंक में लोग आते जाते दिखे। बैंक के बाहर  सुरक्षा कर्मी के सियाव बैक का कोई भी स्टाफ नही दिखा। बताया जाता है कि बैंक कर्मियों की यह हड़ताल प्रमुख मागों को लेकर पहले से ही तय थी लेकिन बैंक यूनियन अथवा उसके पदाधिकारियों ने पहले से ग्राहकों को कोई सूचना नहीं दी, जिससे लोग काफी परेशान हुए उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :