सोमवार, 25 मई 2009

कर्मचारियों को नरेन्द्र सिंह तोमर से कई अपेक्षायें: गौड (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

कर्मचारियों को नरेन्द्र सिंह तोमर से कई अपेक्षायें: गौड

मुरैना 24 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) / सर्व कर्मचार महासंघ के अध्यक्ष नत्थीलाल गौड ने मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचति सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर को बधाई देते हुये कहा है कि शास. कर्मचारियों को  आशा है कि श्री तोमर उनकी समस्याओं के निराकरण की पहल करेंगें।

गौड ने कहा कि वर्तमान में शास. कर्मचारियों की प्रमुख मांग छटा वेतन मान लागू करने  की प्रमुख मांग है। मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में कर्मचारियों ने भाजपा प्रत्याशी श्री तोमर का सहयोग किया कर्मचारियों को  आशा है कि श्री तोमर उनकी समस्याओं क ा  निराकरण करेंगे।

तोमर को बधाई एवं छटा वेतन की मांग करने वालों में नत्थीलाल गौड औंकार सिंह सिकरवार, रामसिंह प्रजापति रामेश्वर महौर, औमी रजक वृन्दावनलाल त्यागी कमलसिंह सिकरवार के.के.शर्मा एमएल अग्हिनौत्री गिर्राज उपाध्याय आरपी त्यागी रूपेश चतुभुज बाथम आदि शामिल है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :