गुरुवार, 28 मई 2009

एआईएमए में भारती अब्बल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

एआईएम में भारती अब्बल

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) जिला विशेष शाखा के प्रभारी अशोक मरैया की सुपुत्री एवं समाजसेवी वासुदेव प्रसाद मरैया की नातिनी कु. भारतीशर्मा ने ऑंल इंडिया मैंनेजमेंट एसोसिएशन की परीक्षा में 800 में 762.5 अंग प्राप्त कर आंल इंडिया स्तर पर विशेष योग्यता हांसिल हांसिल की है। कु.भारती न कोई कोचिंग ज्वाईन की। भारती ने आंल इंडिया स्तर की परीक्षा में 99.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर घर-परिवार का ही नहीं बल्कि संभाग का सिर ऊंचा किया है। कु. भारती को सभी ने बधाई दी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :