लघु वेतन कर्म.संध की बैठक सम्पन
मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) गतदिवस लघुवेतन कर्तमचारी संघ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नरेशसिंह तोमर अध्यक्ष म.प्र.लघुवेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा मुरैना द्वारा की इसमें स्वास्थ्य विभाग के लघुवेतन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरीसिंह बघेल वरिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों ने अपने अपने विचार रखे तथा निर्णय लिया गया कि हमारे चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को अधिकारियों को चुनाव कार्य में लगाया गया तो वह भविष्य में मानदेय का भुगतान लेकर ही अपनी डयूटी करेंगे क्योंकि विधानसभा 2008 में प्रत्येक कर्मचारी के 300 से 500 रू तक स्वयं के खर्च किये थे तथा लोक सभा चुनाव में भी ऐसा ही किया था आगे हम स्वयं के पैसे खर्च करने में असमर्थ है। इस तरह बार-बार चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को तानाशाही पूर्ण रवैये से चुनाव कार्य में लगाना मानवता नहीं है। अधिकारों का हनन है। ऐसी स्थिति में आगे मानदेय नहीं मिलने पर आंदोलन भी करना पड़ा तो इसे आगे घोषणा की जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें