गुरुवार, 28 मई 2009

पटिया के नीचे दबकर युवती घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पटिया के नीचे दबकर युवती घायल

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  जिले के रिठौरा कला थाना अन्तर्गत ग्राम सिलगिला में बीते रोज शराब के नशे में वालेन्द्र कौरव ने छत की पटिया को तौड दिया पटिया के नीचे दबकर कप्तान कौरव की पत्नी घायल हो गई। जानबूझ कर  दुर्घटना को अंजाम देने वाले वालेन्द्र के  विरूद्ध धारा 308 का मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :