व्यापार मण्डल ने की बस स्टेण्ड पर पेयजल सेवा प्रारम्भ
मुरैना 23 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) / कैलारस। व्यापार मण्डल कैलारस द्वारा जन सहयोग से नवीन बस स्टेण्ड कैलारस पर गत पखवाडे से इस भीषण गर्मी के अवसर पर यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराने के अपने संकल्प को पूरा करते हुए बस स्टेण्ड प्रांगण में प्याऊ लगाकर पेयजल सेवा का शुभारंभ किया गया है। इस प्याऊ में विशेष रूप से रोशनलाल गुप्ता, राजेश गोयल, कल्यान चन्द्र, मनोज कुमार, बन्टी गर्ग, राहुल गुप्ता, अनूप गुप्ता, बालकिशन, महेश गर्ग, पंकजल गर्ग, टिंकल गुप्ता, नीरज गुप्ता, रामकरन, जगदीश सुजानगढी, सुरेश दीवान, महेश अग्रवाल, भीकम चन्द्र, श्यामबिहारी गुप्ता, भरतलाल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, रामवीर शिक्षक, प्रबल सिंहल का विशेष योगदान रहा है। प्याऊ पर प्रतिदिन शीतल जल हेतु अनिल कुमार मंगल द्वारा बर्फ उपलब्ध कराई जाती है।
प्याऊ के शुभारंभ अवसर पर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राधाकृष्ण सिंहल, महामंत्री राजू गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश हरदैनियां, उपस्थित रहे। प्याऊ के संचालन में नगर पंचायत द्वारा जल सप्लाई सुचारू रूप से कर कार्य में सहयोग किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें