सोमवार, 25 मई 2009

ओपन परीक्षाएं संचालन हेतु अधिकारी तैनात (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

ओपन परीक्षाएं संचालन हेतु अधिकारी तैनात

मुरैना 23 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) / 0प्र0 राज्य ओपन स्कूल भोपाल की हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी प्रमाण-पत्र परीक्षाएं 22 मई से दो पालियों में प्रारंभ हो चुकी हैं, जो 3 जून तक चलेंगी । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल द्वारा उक्त परीक्षाओं में नकल रोकने तथा अनुचित साधनों के प्रयोग पर प्रतिबन्ध लगाने एवं परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए निरंतर निरीक्षण हेतु अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है ।

            प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री संदीप माकिन अनुविभागीय अधिकारी, मुरैना की परीक्षा केन्द्र क्रमांक 20001 शास. पोलीटेक्निक कॉलेज भाग-1 मुरैना पर, श्री लक्ष्मी कुमार मिश्रा नायव तहसीलदार मुरैना की केन्द्र क्रमांक 20007 शास. पोलीटेक्निक कालेज भाग-2, श्री एम.के. जैन डिप्टी कलेक्टर को केन्द्र क्र. 20008 शास. पोलीटेक्निक कॉलेज भाग-3, श्री एल.के.पाण्डे तहसीलदार मुरैना की केन्द्र क्रमांक 20003 शास.बालक उ.मा.विद्यालय क्र.-2, मुरैना एवं श्री आर.पी.एस. जादौन संयुक्त कलेक्टर मुरैना की केन्द्र क्र. 20004 शास. म.ल.बा. क. उ. मा. विद्यालय क्र. 1 मुरैना पर डयूटी लगाई गई है । कलेक्टर श्री अग्रवाल ने उक्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने परीक्षा केन्द्र का सतत् भ्रमण कर निर्विध्न रूप से परीक्षाएं संचालित करवाएं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :