युवती के साथ घर में घुसकर कुकर्म- मारपीट कर युवती को छेडा
मुरैना 26 मई (दैनिक मध्यराज्य) घर में घुसकर एक युवती की अस्मत लूटने की घटना गंजरामपुर गांव में बीते रोज घटित होने की खवर है। पुलिस ने नामजद आरोपी के विरूद्ध मामला कायम कर लिया है। वही एक अन्य जगह पर एक युवती के साथ मारपीट कर छेड़खानी का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरूकर दी है।
पुलिस सूत्रो से घटना के सम्बन्ध में मिलीजानकारी के अनुसार गतदिवस ग्राम गंजरामपुर में अरोपी रामवीर कुशवाह ने पडौस में रहने वाले रामचि कुशवाह के घर में घुसकर उसकी पत्नी को जवरन अपनी हवस का शिकार बना डाला पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 307,456 का मामला कायम करलिया है। पीड़िता को पुलिस ने मेडीकल परीक्षण हेतु अस्पताल भेज दिया है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार कैलारस थाना अन्तर्गत ग्राम खेरकला में रहने वाले रामरतन जाटव की पत्नी को अकेले में पाकर आरोपी श्रीपति जाटव ने बुरीनियत से छेडखानी की तो युवती ने विरोध किया। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294354506वी का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें