दो शराब तस्कर गिरफ्तार
मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) शहर कोतवाली पुलिस ने बीते रोज दो शराब तस्करों को गिरफतार कर उनके कब्जे से हजारो की अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार बीते रोज स्थानीय चम्बल कलोनी से पुलिस ने जयनारायण गुर्जर मौरेली राजेश तोमर संजय कालोनी, को गिरफतार कर उनके कब्जे से 304 क्वाटर देशी शराब के बरामद किये।
शहर कोतवाली पुलिस ने रजनीश कंषाना एमएसरोड की रपट पर से उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 34,(2)आवाकारी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें