पम्प कर्मी को पीटा
मुरैना 24 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) / बामौर के रोज डीजल पम्प पर नामजद आरोपिरायों ने पम्प कर्मी के साथ मारपीट कर चोट पहुचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बीते रोज राजे पेट्रोल पम्प मामूली विवाद पर दीवान जाटव के साथ आरोपी नारायण पटेल का लड़का तथा दो अन्य ने मारपीट कर जानसे मारने की धमकी दी। और जातिय अपमान किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मारपीट व जातीय अपमान का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें