मेटाडोर की टक्कर से वाईक सवार घायल
मुरैना 24 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) / टेकरी विचौली मार्ग पर मेटाडोर की टक्कर से एक वाईक सवार घायल हो गया। नूरावाद थाना पुलिस ने चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार विचौली मार्ग पर मेटाडोर क्रमांक यूपी-9853 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर वाईक में टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार धमेन्द्र नामक युवक घायल हो गया।
पुलिस ने राजवीर सिंह राठौर ग्वालियर की रपट पर से चालक के विरूद्ध धारा 279,337,का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें