आज श्री श्याम प्रभुखाटू वाले का संकीर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन
- जयशंकर चौधरी कोलकता, संजय पारिक जयपुर, विनोद कौशिक फरीदाबाद,श्रीमती त्रिचना सिंह आज शहर में
- हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं दर्शनार्थी शामिल होंगे
मुरैना 24 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) / शहर में पहली बार मित्रमंण्डल मुरैना के तत्वाधान में श्री श्याम प्रभुखाटू वाले का श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन आज रात्रि 8 बजे से स्थानीय पुलिस कोतवाली मुरैना के पीछे पुलिस ग्राउण्ड में किया जा रहा है । जिसमें बृदांवन के कलाकारों द्वारा फूल बंगला एवं श्री श्याम प्रभु का दरबार सजाया जायेगा,अखण्ड ज्योति प्रज्वलित की जायेगी जिसमें श्री श्याम प्रभु के दर्शन होंगे। श्री श्याम प्रभु के दरबार में छप्पन भोग लगाया जायेगा,ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा भजन संध्या आयोजित की जायेगी। जिसमें भजन सम्राट श्री जयशंकर चौधरी कोलकता, श्री संजय पारिक जयपुर विनोद कौशिक फरीदाबाद,श्रीमती त्रिचना सिंह ,देहली द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जायेगी । श्रीरस्तोगी देहली द्वारा मंच का संचालन किया जायेगा एवं इन्द्रराज म्यूजिकल ग्रुप देहली द्वारा संगीत प्रस्तुति दी जायेगी। भक्त शिवरोमणि श्री किशन बाबा ग्वालियर के सानिध्य में उपरोक्त गरिमामय कार्यक्रम आयोजित होंगे।
पहली वार मुरैना शहर में हो रहा विशाल संकीर्ततन महोत्सव में हजारो की संख्या में भक्त गण उपस्थित होगे। श्रीश्याम संकीर्तन कार्यक्रम में ग्वालियार,धौलपुर,जौरा,कैलारस,सबलगढ़,अम्बाह,पोरसा,बानमोर एवं आसपास के शहरों तथा गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं दर्शनार्थी शामिल होंगे। जिनके पानी,शरबत एवं बैठक व्यवस्था बेहतर तरीके से की जा रही है। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक,प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी,मजदूर,किसान आदि शामिल होंगे तथा बड़ी मात्रा में माता बहिनें भी आयेंगी जिनकी बैठक व्यवस्था पृथक से की गई है। आयोजन समिति ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओ से इस भव्य एवं आलौकि कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होने की एवं भजन संध्या का लाभ लेने की अपील हैं।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें