शनिवार, 30 मई 2009

चाचा के हत्यारे भतीजे पर हत्या का मामला कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

चाचा के हत्यारे भतीजे पर हत्या का मामला कायम

हमें खेद है मुरैना में चल रही अघोषित व अनियमित भारी बिजली कटौती के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किया जा सका

मुरैना। सिविल लाईन थाना अन्तर्गत ग्राम गंजरापुरा में वटवारे को लेकर हुए विवाद पर भतीजों ने चाचा को जहर देकर मारडाला था। पुलिस ने मर्गजांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गंजरामपुरा निवासी हुकमश्रीवास को 2-3 दिन पूर्व जहर देकर मारडाला था। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना की गई।

मर्ग जांच व मृतक की पत्नी कुसमा की शिकायत पर हत्या के आरोपी क ल्ला भूरा जितेन्द्र श्रीवास के विरूद्ध पुलिस ने धारा 302 का मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :