दुकान की दीवाल को लेकर दो व्यापारी झगडे
मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) स्थानीय हनुमान चौराहे पर दुकान की दीवाल को लेकर दो व्यापारियों के बीच झगड़ा हो गया। पुलिस ने दोनो पक्षों के विरूद्ध मारपीट का मामला कायम कर लिया है।
पुलिस के अनुसार नरेन्द्र वर्मा और जगदीश वर्मा के बीच दुकान की दीवाल को लेकर हुऐ झगडे में लाठी डण्डों से एक दूसरे पर हमला कर गंभीर चोट पहुचाई। पुलिस ने नरेन्द्र वर्मा दत्तपुरा की रपट पर से आरोपी जगदीश श्यामकुमार अमित वर्मा वंटी गुर्जर जीगनी के विरूद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फरियादी मीना पत्नी श्यामकुमार की शिकायत पर नरेन्द्र रामकुमार श्रीशरण आदि के विरूद्ध मारपीट व तोड फोड का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें