चंदे को लेकर मारपीट
मुरैना 24 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) / जौरा थाना अर्न्तगत ग्राम थरा में चंदे को लेकर हुऐ विवाद में युवक घायल हो गया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार ग्राम थरा में रघुनंदन रावत के साथ आरोपी जीवन लाल मुन्ना कल्ला ज्ञानसिंह राजकुमार दशरथ रावत आदि ने लाठी डण्डों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने नामजद हमलावरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया हैं। हमले की वजह चंदा की वसूली बताई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें