गुरुवार, 28 मई 2009

पहाडगढ से हटाये जायेंगे वी पी एल सूची से 770 नाम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पहाडगढ से हटाये जायेंगे वी पी एल सूची से 770 नाम

दैनिक मध्यराज्य मुरैना

मुरैना 27 मई 09/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम-म.प्र. के तहत संचालित कार्यों में मजदूरी नहीं करने वालों पहाडगढ जनपद के 770 परिवारों के नाम बी.पी.एल. सूची से हटाये जायेंगे । तहसीलदार जौरा को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के अनुसार पहाडगढ जनपद की ग्राम पंचायत वारा में 4, परसौटा में 71, अगरोता में 5, गैपरा में 12, मानपुर में 50, पहाडगढ में 74, धूरकूडा में 8, कहारपुरा में 43, जैतपुरा में 26, रसौधना में 7, घाडोर में 92, कन्हार में 46, गहतोली में 12, धोंधा में 20, गहराई में 16, बृजगढी में 18, चिन्नोनी चंबल में 20, कोल्हूडांडा में 37, घोटरा में 24, खिडौरा में 80, ताजपुर में 35, उत्तमपुरा में 36, और रन्धोरपुरा में 34 परिवारों के नाम वी पी एल सूची में फर्जी रूप से दर्ज पाये गये हैं । संबंधित ग्राम पंचायतों द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर इन नामों को वी.पी.एल. सूची से हटाने का अनुरोध किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :