गुरुवार, 28 मई 2009

पुलिस ने चार शराव तस्कर दबोचे, -हजारो की अवैध शराब जप्त (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पुलिस ने चार शराव तस्कर दबोचे, -हजारो की अवैध शराब जप्त

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने गत दिवस चार शराव तस्करों को अलग-अलग जगहों से गिरफतार कर उनके कब्जे से हजारों की अवैध शराब बरामद की गई।

पुलिस के अनुसार शिकारपुरा रोड से सिविल लाईन थाना पुलिस ने आरोपी बंटी राजवीर गुर्जर ने को   300 क्वाटर देशी शराब का बाजार मुल्य 4050 रूपया है। पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ धारा 34 आवाकारी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

टेंटरा तिराहे से पुलिस ने आरोपी मलिक को गिरफतार कर उसके कब्जे से 18 बोतल शराब की बरामद की आरोपी मालिकखां टेंटरा का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया दर्ज कर लिया है जौरा थाना पुलिस ने स्थानीय बस अडडे से शराब का अवैध कारोवार करने के आरोप राजेश बरेठा निवासी पिपरौआ को गिरफतार कर उसके कब्जे से 30 क्वाटर देशी शराब के बरामद कर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :