शनिवार, 30 मई 2009

विघुत डी.पी. चोरी का प्रयास विफल चार गिरफतार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

विघुत डी.पी. चोरी का प्रयास विफल चार गिरफतार

हमें खेद है मुरैना में चल रही अघोषित व अनियमित भारी बिजली कटौती के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किया जा सका

मुरैना। जिले के जौरा थाना क्षेत्र के ग्राम काशीपुरा से बिजली का ट्रांस फार्मर चोरी करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफतार उनके कब्जे से डीपी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

बदमाश स्कारपियों गाड़ी में डीपी रखकर ले जा रहे थे कि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर उन्हें दबोच लिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार काशीपुरा में रखी बिजली की डीपी को बलपूर्वक गाडी में रखकर आरोपी ले जा रहे थे कि पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। पकडे गये बदमाशों में नरेश पुत्र सियाराम जाटव कैमरा, शेरासिंह पुत्र अमरसिंह त्यागी बदरपुरा, मुरारी कुशवाह औतार कुशवाह काशीपुरा तथा अन्य को गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी डीपी स्कारपियों गाड़ी तलवार व कटार बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना जौरा ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 399,400,402,136,11,13 एमपीडी के एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट का  मामला कायम  कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :