सोमवार, 25 मई 2009

अंकुश को रिहाई के ज्ञापन सौपा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अंकुश को रिहाई के ज्ञापन सौपा

मुरैना 24 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) /  पोरसा के  अंकुश गुप्ता अपहरणकाण्ड को लेकर मुरैना व्यापार मण्डल द्वारा अंकुश की शकुशलन रिहाही के लिये पुलिस अधीक्षक मुरैना को एक ज्ञापन सौपागया। जिसमें व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि अंकुश की सकुशल वापिसी के लिये अतिशीध्र  कदम उठायें। इसके लिये जिलेभर का व्यापारी चिंतन होकर आक्रोशित है। मुरैना के व्यापार मण्डल ने चिंता जाहिर करते हुये मुरैना पुलिस अधीक्षक संतोषकुमार  को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय महेश्वरी,सचिव नरेशगुप्ता,उपाध्यक्ष किशनगागिंल, रामसेवक गुप्ता पोरसा वाले, बृजमोहन गुप्ता मनोज अग्रवाल आदि सम्मिलत थे।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :