गुरुवार, 28 मई 2009

दो गुटों के बीच मारपीट, एक किशोरी को छेड़ा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दो गुटों के बीच मारपीट, एक किशोरी को छेड़ा

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  रिठौरा कला थाना क्षेत्र के ग्राम बडवारी में दो गुटों के बीच रंजिशन मारपीट हो गई घटना में एक पक्ष द्वारा एक किशोरी के साथ बुरी नियत से छेडखानी भी की गई पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार करीबखां और दलवीर के परिजनों के बीच पुरानी रंजिशन को लेकर झगड़ा हो गया। झगडे के दौरान करीमखां ने दूसरे पक्ष की लड़की के साथ छेडखानी करदी।

पुलिस ने करीम की रपट पर से दलवीर राजेश श्रीकृष्ण मनीराम जाटव के विरूद्ध मारपीट का मामल दर्ज कर लिया है। वहीं मिथलेश पुत्री मनीराम जाटव की शिकायत पर करीमखां के विरूद्ध छेडखानी एवं मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :