तथा कथित पत्रकारों का परीक्षा केन्द्र पर जमघट
मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) स्थानीय पोलटेक्निक कालेज परीक्षा केन्द्र पर तथाकथित पत्रकारों का जमघट परीक्षा में व्यवधान पैंदा कर रहा है। कालेज में ओपन वोर्ड की परीक्षायें संचालित है मगर शहर के कतिपय तथाकथित पत्रकार केंन्द्र पर जमा हो जाते है और परीक्षा कार्य में लगे अधिकारियो और कर्मचारियों को वेवजह परेशान किया जाता है। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार परेशान अधिकारियों ने प्रशासन से फर्जी पत्रकार की कारगुजारियों की शिकायत कर कार्यवाही की मांग भी की है ताकि परीक्षा कार्य सुचारू रूप से संचालित हो। बताया जाता है कि कुछ शिक्षा माफियों ने अपना उल्लू सीधा करने केलिये शहर के कुछ दलाल किस्म के फर्जी पत्रकारों को वहां पर पत्रकारिता की आड में अधिकारियों पर दवाव डालने के लिये तैनात कर रखा है ताकि वह अधिकारियों का ध्यान परीक्षा से हटाकर अपने लडकों को अधिक से अधिक नकल करा कर पास करा सके। प्रशासन को चाहिये कि परीक्षाओं में दखलंदाजी करने वाले फर्जी पत्रकारों और शिक्षा माफियाओं को चिन्हत कर उनके बिरूद्ध सख्त कार्य वाही की जावे ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण माहोल में संम्पन्न हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें