शनिवार, 12 दिसंबर 2009

तीन सचिव पद से डी नोटीफाई

तीन सचिव पद से डी नोटीफाई

मुरैना 11 दिसम्बर 09/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के कार्यों में रूचि नहीं लेने और लापरवाही बरतने वाले तीन ग्राम पंचायत के सचिवों को पद से डी नोटीफाई कर दिया है ।

       जनपद पंचायत पोरसा की ग्राम पंचायत उसेथ के सचिव श्री ओमवीर सिंह और ग्राम पंचायत धर्मगढ के सचिव श्री रामरूप तथा जनपद पंचायत जौरा की ग्राम पंचायत गलेथा के सचिव श्री अमरेश सिंह द्वारा रोजगार गारंटी योजना के कार्यों में रूचि नहीं लिये जाने के कारण जरूरत मंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा था । इसके लिए उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया, जिसका उत्तर भी इनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया ।

       इन सचिवों के इस कृत्य को शासकीय कार्यों के प्रति गम्भीर लापरवाही की श्रेणी में मानते हुए म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 69(1) के तहत सचिव पद से डी नोटी फाई किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :