पोरसा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश जाटव को भारी समर्थन
पोरसा..नगर पालिका परिषद पोरसा केअध्यक्षपद के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश जाटव का शहर में सघन जनसम्पर्क अभियान जारी है सैकडों समर्थको के साथ सुरेश जाटव हर वर्ग के मतदाताओं के घर घर जा कर चुनाव में वोट मांग रहे है सुरेश की कार्यशैली से हर वर्ग का मतदाता प्रभावित हो रहा है चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश जाटव के समर्थन में रैली निकाली गई जो शहर के हर गली मौहल्लों से होकर गुजरी सभी मतदाताओं ने सुरेश को चुनाव में विजयी होने का आर्शीबाद दिया ज्ञातव्यरहे कि सुरेश जाटव विधान सभा चुनाव में पोरसा शहर में भाजपा प्रत्याशी से हजारों मतों से आगे रहे थे सुरेश पूर्व में भी नगर पालिका के अध्यक्षरह चुके है उनके द्वारा पूर्व में कराये गये विकास कार्यो से प्रभावित होकर मतदाता उन्हे पुन: अध्यक्ष पद पर देखना चाहते है ऐसा चुनाव प्रचार के दौरान सुरेश के समर्थन में बने माहौल से लगता है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें