तीन सचिव पद से डी- नोटीफाई
मुरैना 5 दिसम्बर 09/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत संचालित कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन ग्राम पंचायतों के सचिवों को सचिव पद से डी-नोटीफाई कर दिया है ।
जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत करूआ के सचिव श्री मोहर सिंह, जनपद पंचायत अम्बाह की ग्राम पंचायत सिहोनियां एवं अतिरिक्त प्रभार महूरी के सचिव श्री विश्व नाथ सिंह और जनपद पंचायत पोरसा की ग्राम पंचायत रन्हेरा के सचिव श्री गजेन्द्र सिंह के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत कार्यों हेतु संधारित लेखा अभिलेखों को अंकेक्षण हेतु प्रस्तुत नहीं किया गया । इस लापरवाही के कारण उक्त तीनों सचिवों को मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 69(1) के तहत सचिव के पद से डी नोटी फाई किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें