नगरीय निकाय निर्वाचन : प्रथम चरण का मतदान 11 दिसम्बर को, सभी तैयारियां पूर्ण
मुरैना 9 दिसम्बर 09/ नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत प्रथम चरण में मुरैना जिले की नगर पालिका पोरसा, अम्बाह, मुरैना और नगर पंचायत बानमोर में 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा । जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका पोरसा में 11 हजार 336 पुरूष और 9 हजार 566 महिला कुल 20 हजार 902 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । इनके लिए 15 वार्डों में 25 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है । नगरपालिका अम्बाह में 12 हजार 200 पुरूष और 10 हजार 472 महिला कुल 22 हजार 672 मतदाताओं के लिए 18 वार्डो में 26 मतदान केन्द्र बनाये गये है । नगरपालिका मुरैना में 59 हजार 147 पुरूष और 46 हजार 109 महिला कुल 1 लाख 05 हजार 256 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । इनके लिए 39 वार्डो में 130 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है । नगरपंचायत बानमौर में 7 हजार 576 पुरूष और 6 हजार 692 महिला कुल 14 हजार 268 मतदाताओं के लिए 15 वार्डो में 18 मतदान केन्द्र बनाये गये है । स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । मुरैना नगर पालिका में 27, अम्बाह में 5, पोरसा में 5, और बानमौर में 5 जोनल अधिकारी तथा पोरसा में 3, अम्बाह में 4, मुरैना में 7 और बानमौर में 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दौरान निरंतर क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे और स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु उत्तरदायी रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें