शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009

मुरैना में मतदान केन्‍द्र पर हथगोले फेंके, मतदाता द‍हशत से मतदान छोड़ कर भागे

मुरैना में मतदान केन्‍द्र पर हथगोले फेंके, मतदाता द‍हशत से मतदान छोड़ कर भागे

मुरैना 11 दिसम्‍बर 09, आज नगरीय निकाय निर्वाचन के पहले चरण में मुरैना के गणेशपुरा मोहल्‍ले के वार्ड गणेशपुरा पानी की टंकी के पास के शास. उ.मा.वि. क्रमांक-2 स्‍िथत मतदान केन्‍द्रों पर असामाजिक उपद्रवी तत्‍वों ने मतदान के दौरान दो हथगोले फेंक दिये, जिससे मतदाता दहशत में आकर मतदान केन्‍द्र से भाग खड़े हुये ।

मौके पर मुरैना कलेक्‍टर श्री एम.के.अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने हालात का जायजा लिया और स्थिति नियंत्रित की । खबर लिखे जाने तक कलेक्‍टर तथा एस.पी. वहॉं बैठ कर मतदान पर नजर रखे थे ।   

 

कोई टिप्पणी नहीं :