सोमवार, 7 दिसंबर 2009

नगरीय निकाय चुनाव : मतदाता वोट क्यों दे ? - दैनिक मध्‍यराज्‍य

नगरीय निकाय चुनाव : मतदाता वोट क्यों दे ?

मुरैना. मध्यराज्य की टीम ने नगरीय निकाय के चुनावों में मतदाता का रुझान जानने के लिये सर्वे किया सर्वे में मतदातओं ने प्रश्न किया कि वह वोट क्यो दे? कोई भी प्रत्याशी जीते या हारे हमें क्या लेना देना। जीतने के वाद भी कोई प्रत्याशी हमारे किसी काम नही आता हमें अपना सब काम पैसे देकर ही कराना पढ़ता है। चाहे नगरपालिका काम हो या तहसील, कलेक्ट्रेट, अस्पताल, आदि..आदि... किसी भी जगह का काम हो जब जगह पैसा देकर ही जब हमें काम करना पढ़ता है और हमारे काम में कोई भी पार्षद विधायक या सासंद काम ही नहीं आता है तब हम इन्हें वोट क्यों दे?

मतदाता का प्रश्न व्यबहारिक धरातल पर कटु सत्य है  वर्तमान परिवेश में शासन से संबंधित सभी कार्यालयों में भ्रष्ट्रचार चरम सीमा पर है किसी भी कार्यालय में बिना पैसा दिये कोई भी काम आम नागरिक का नहीं होता हैं यहा तक कि चुनाव जीतने के बाद पार्षद हो या विधायक या फिर सांसद सभी मतदाता से पैसा देने की अपेक्षा करते है। इस हालात में मतदाताओं के प्रश्न का उत्तर कथित जनप्रतिनिधियों समक्ष विचारणीय है कि उन्हें वोट क्यो दिया जाये ? वे मतदाता को स्पष्टीकरण दे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :