गुरुवार, 10 दिसंबर 2009

राजू सिकरवार का वार्ड 39 में सघन जनसम्पर्क -(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

राजू सिकरवार का वार्ड 39 में सघन जनसम्पर्क

मुरैना.नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 39 के  भारतीय जनता पार्टी के योग्य ईमादानदार जुझारू सर्घष शील प्रत्याशी राजू सिकरवार, इनका चुनाव चिन्ह कमल का फूल है द्वारा अपने वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, वार्ड के गणमान्य नागरिकों एवं मतदाताओं के साथ सघन जनसंम्पर्क  किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गयी रैली में  पुरूष एवं महिला मतदाता अपने अपने बच्चों के साथ-साथ वार्ड में भ्रमण किया गया। रैली के दौरान मतदाताओं से जनसंम्पर्क में मिल रहे आश्वासन से श्री सिकरवार आश्वस्त दिखाई दिये।

 

कोई टिप्पणी नहीं :