नगरीय निकाय के चुनावों में वार्डो में जनसभाओं ने जोर पकड़ा -निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी रैलियॉ निकाली
मुरैना/ नगरीय निकाय के चुनावों में पंजीकृत राजनैतिक दल कांग्रेस भाजपा व बसपा अपने अपने पक्ष में सभी वार्डो में जन संभाओं का आयोजन कर रहे है। दलों के साथ साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी जोर शोर से अपनी अपनी जन सभाओं को आयोजित कर रहे है। सभाओं में वार्डो के मतदाता काफी दाता में एकत्रित होते है। और प्रत्याशियों के छद्म वादों की कहानी सुनते है। सभी प्रत्याशी बिजली सड़क पानी के विकास का वादा कर रहे है। निर्दलीय प्रत्याशी भी रैलीयॉ निकाल रहे है। अपने अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास जारी है। किन्तु मतदाता के स्पष्ट रूझान का कुछ भी पता नहीं लग रहा है। मतदाता अपने अपने वार्ड में प्रत्याशियों की क्षमताओं को तोलने में जुटा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें