सपा प्रत्याशी काशीबाई का सघन जनसम्पर्क
मुरैना..नगर पालिका के बार्ड 22 में सपा की महिला प्रत्याशी काशी बाई मां राकेशराजौरिया जिला अध्यक्ष सपा का बार्ड में जनसम्पर्क जोरों पर है चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज बार्ड में रैली निकाली गई जिसमें बडी संख्या में महिला ,पुरूष बच्चों शामिल थे सभी सपा की महिला प्रत्याशी काशीबाई को वोट देने की अपील मतदाताओं से हाथ जोड कर की गई चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी को सभी बर्गो के मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें