शनिवार, 12 दिसंबर 2009

प्रथम चरण की नगरीय निकायों में 65 से 70 प्रतिशत तक मतदान - दैनिक मध्‍यराज्‍य

प्रथम चरण की नगरीय निकायों में 65 से 70 प्रतिशत तक मतदान

मुरैना नगरीय निकाय निर्वाचन-2009 के लिए प्रथम चरण में नगर पालिका पोरसा, नगर पालिका अम्बाह , नगर पालिका परिषद मुरैना और नगर पंचायत बानमोर में 65 से 70 प्रतिशत के बीच  मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ । 

नगर पालिका पोरसा में 15 वार्डों में 25 मतदान केन्द्र , नगरपालिका अम्बाह में 18 वार्डो में 26 मतदान केन्द्र, नगरपालिका मुरैना में 39 वार्डो में 130 मतदान केन्द्र और नगर पंचायत बानमौर में 15 वार्डो में 18 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये थे । स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए मुरैना नगर पालिका में 27, अम्बाह में 5, पोरसा में 5, और बानमौर में 5 जोनल अधिकारी तथा पोरसा में 3, अम्बाह में 4, मुरैना में 7 और बानमौर में 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दौरान निरंतर क्षेत्र का भ्रमण करते रहे । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री एस.पी. गुप्ता तथा कलेक्टर श्री एम.के.अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह निर्वाचन प्रक्रिया पर निरंतर सजग निगाह रखे रहे । पुलिस के मोबाइल दस्तें भी निरंतर गस्त करते रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :