ग्राम पंचायतों के वार्ड और सरपंच पदों का आरक्षण
मुरैना 5 दिसम्बर 09/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2009-10 के लिए ग्राम पंचायतों के वार्ड (पंच), सरपंच, जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र (सदस्य)और अध्यक्ष तथा जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र (सदस्य)का आरक्षण कर दिया गया है । आरक्षण की इस कार्रवाई में महिलाओं के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया गया है ।
ग्राम पंचायतों के वार्डों का आरक्षण
मुरैना जिले की कुल 475 ग्राम पंचायतों के 8336 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए 1698, अनुसूचित जन जाति के लिए 75, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 2004 और अनारक्षित (सामान्य ) के लिए 4559 वार्ड आरक्षित किये गये हैं । इनमें से 4231 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे । इन में से 965 में अनुसूचित जाति, 47 में अनुसूचित जन जाति, 1186 में अन्य पिछडा वर्ग और 2033 में अनारक्षित (सामान्य) वर्ग की महिलायें चुनाव लडेगी।
पोरसा जनपद के 977 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए 240, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 224 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 513 वार्ड सुरक्षित रहेंगे । इनमें से 494 वार्ड महिलाओं के लिए 513 वार्ड आरक्षित रहेंगे, जिनमें से 135 अनुसूचित जाति 132 अन्य पिछडा वर्ग तथा 227 अनारक्षित (सामान्य) वर्ग की महिलाओं के लिए सुरक्षित रहेंगे । अम्बाह के 1050 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए 237, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 255, अनारक्षित (सामान्य )के लिए 558 वार्ड आरक्षित किये गये हैं । अम्बाह के 494 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे , इनमें से 131 अनुसूचित जाति, 150 अन्य पिछडा वर्ग और 248 अनारक्षित (सामान्य ) वर्ग की महिलाओं के लिए रहेंगे ।
मुरैना जनपद के 1794 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए 322, अनुसूचित जन जाति के लिए 4, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 441 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 1027 वार्ड आरक्षित किये गये हैं । इनमें से 910 वार्ड केवल महिलाओं के लिए सुरक्षित रहेंगे, जिनमें से अनुसूचित जाति के लिए 187, अनुसूचित जन जाति के लिए 3 अन्य पिछडावर्ग के लिए 255 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 465 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं । जौरा जनपद के 1249 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए 245, अनुसूचित जनजाति के लिए 3, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 306, और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 695 आरक्षित किये गये हैं । इनमें से 636 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये, जिनमें से 139 में अनुसूचित जाति, 3 में अनुसूचित जन जाति, 181 में अन्य पिछडा वर्ग और 313 में अनारक्षित (सामान्य) महिलायें निर्वाचन लडेंगी ।
कैलारस जनपद के 1106 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए 211, अनुसूचित जन जाति के लिए 20, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 256 और अनारक्षित (सामान्य ) के लिए 619 वार्ड आरक्षित किये गये हैं । इनमें से 562 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं, जिनमें से अनुसूचित जाति के लिए 119, अनुसूचित जन जाति के लिए 13, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 161 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 269 वार्ड महिलाओं के लिए सुरक्षित रहेंगे । पहाडगढ जनपद के 1102 वार्डों में से 197 अनुसूचित जाति, 33 अनुसूचित जन जाति, 260 अन्य पिछडा वर्ग और 612 अनारक्षित (सामान्य) के लिए आरक्षित किये गये हैं । इनमें से 561वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं, जिनमें 114 अनुसूचित जाति, 19 अनुसूचित जन जाति, 152 अन्य पिछडा वर्ग और 276 अनारक्षित (सामान्य) महिलाओं के लिए रहेंगे ।
सबलगढ़ जनपद के 1058 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए 246, अनुसूचित जनजाति के लिए 15, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 262 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 535 वार्ड आरक्षित किये गये हैं । इनमें से 539 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगें, जिनमें से 140 में अनुसूचित जाति, 9 में अनुसूचित जनजाति, 155 में अन्य पिछडा वर्ग और 235 में अनारक्षित (सामान्य ) महिलायें चुनाव लडेंगी।
ग्राम पंचायत के सरपंच पदों का आरक्षण
जिले की कुल 475 ग्राम पंचायतों में से अनुसूचित जाति के लिए 98, अनुसूचित जन जाति के लिए 3, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 118 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 256 सरपंच पद आरक्षित किये गये हैं । इनमें से 240 सरपंच पद महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं, जिनमें से 51 में अनुसूचित जाति, 2 में अनुसूचित जन जाति 60 में अन्य पिछडा वर्ग और 127 में अनारक्षित (सामान्य) महिलायें चुनाव लडेगीं ।
पोरसा जनपद की 53 ग्राम पंचायतों में से सरपंच पद के लिए अनुसूचित जाति के लिए 12, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 14 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 28 आरक्षित की गई है । महिलाओं के लिए 27 ग्राम पंचायतें आरक्षित की गई हैं, इनमें से अनुसूचित जाति के लिए 6, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 7 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 14 रहेंगी । अम्बाह जनपद की 55 ग्राम पंचायतों में से 13 अनुसूचित जाति, 14 अन्य पिछडा वर्ग, 28 अनारक्षित (सामान्य) के सरपंच पद के हेतु आरक्षित की गई है । इनमें 7 में अनुसूचित जाति, 7 में अन्य पिछडा वर्ग, 14 में अनारक्षित (सामान्य)कुल 28 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे ।
मुरैना जनपद की 102 ग्राम पंचायतों में से अनुसूचित जाति के लिए 21, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 25 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 56 आरक्षित रहेंगी । इनमें से 51 सरपंच पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे । जिनमें 11 में अनुसूचित जाति, 13 में अन्य पिछडा वर्ग और 27 में अनारक्षित (सामान्य) महिलायें चुनाव लडेंगी । जौरा जनपद की 71 ग्राम पंचायतों में से 13 अनुसूचित जाति, 18 अन्य पिछडा वर्ग और 40 अनारक्षित (सामान्य) के लिए आरक्षित की गई हैं । इनमें से महिलाओं के लिए अनुसूचित जाति के 7, अन्य पिछडा वर्ग के 9 और आनारक्षित (सामान्य) के 20 कुल 36 पद आरक्षित रहेंगे ।
कैलारस जनपद की 65 ग्राम पंचायतों में से अनुसूचित जाति के लिए 12, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 16 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 37 सरपंच पद आरक्षित किये गये हैं । इनमें से 33 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे । जिनमें से 6 अनुसूचित जाति 8 अनुसूचित जन जाति और 19 अनारक्षित (सामान्य) महिलाओं के लिए रहेंगे । पहाडगढ़ जनपद की 64 ग्राम पंचायतों में से 12 अनुसूचित जाति, 2 अनुसूचित जन जाति, 16 अन्य पिछडा वर्ग और 34 अनारक्षित (सामान्य) के लिए आरक्षित किये गये हैं । इनमें से महिलाओं के लिए अनुसूचित जाति के 6, अनुसूचित जनजाति के 1, अन्य पिछडा वर्ग के 8, अनारक्षित (सामान्य) के 17 कुल 32 पद आरक्षित रहेंगे ।
सबलगढ़ जनपद की 65 ग्राम पंचायतों में से अनुसूचित जाति के लिए 15, अनुसूचित जन जाति के लिए 1, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 16 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 33 पद आरक्षित किये गये हैं । इनमें से 8 अनुसूचित जाति, 1 अनुसूचित जन जाति, 8 अन्य पिछडा वर्ग और 16 अनारक्षित (सामान्य) कुल 33 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे ।
जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण
जिले की सात जनपद पंचायतों के 172 निर्वाचन क्षेत्रों में से अनुसूचित जाति के लिए 38, अनुसूचित जन जाति के लिए 1, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 42 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 91 आरक्षित रहेंगे । इनमें से 89 निर्वाचन क्षेत्र महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं । जिनमें से 20 में अनुसूचित जाति 1 में अनुसूचित जन जाति, 21 में अन्य पिछडा वर्ग और 47 में अनारक्षित (सामान्य ) महिलायें चुनाव लडेंगी ।
पोरसा, अम्बाह, मुरैना और सबलगढ़ जनपद के 25-25 निर्वाचन चेत्रों में से प्रत्येक में अनुसूचित जाति के लिए 6, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 6 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 13 निर्वाचन क्षेत्र आरक्षित किये गये हैं । इनमें से प्रत्येक में 13 निर्वाचन क्षेत्र महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे । जिनमें अनुसूचित जाति की 3, अन्य पिछडा वर्ग की 3 और अनारक्षित (सामान्य) की सात महिलायें चुनाव लडेंगी । जौरा जनपद के 25 निर्वाचन क्षेत्रों में से अनुसूचित जाति के लिए 5, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 6 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 14 आरक्षित किये गये हैं । इनमें से 13 महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे, जिनमें से 3 में अनुसूचित जाति, 3 में अन्य पिछडा वर्ग और 7 में अनारक्षित (सामान्य) वर्ग की महिलायें चुनाव लडेंगी । कैलारस जनपद के 22 निर्वाचन क्षेत्रों में से अनुसूचित जाति के लिए 4, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 6 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 12 आरक्षित किये गये हैं । इनमें से महिलाओं के लिए अनुसूचित जाति के 2, अन्य पिछडा वर्ग के 3 और अनारक्षित (सामान्य) के 6 कुल 11 निर्वाचन क्षेत्र आरक्षित रहेंगे । पहाडगढ़ जनपद के 25 निर्वाचन क्षेत्रों में से अनुसूचित जाति के लिए 5, अनुसूचित जनजाति के लिए 1, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 6 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 13 आरक्षित किये गये हैं । इनमें से महिलाओं के लिए अनुसूचित जाति के 3, अनुसूचित जन जाति के 1, अन्य पिछडा वर्ग के 3 और अनारक्षित (सामान्य) के 6 कुल 13 पद आरक्षित रहेंगे ।
जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पदों का आरक्षण
जिले की सात जनपद पंचायतों में से अनुसूचित जाति के लिए 1, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 2 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 4 अध्यक्ष पद के लिए आरक्षित किये गये हैं । इनमें से 4 जनपद पंचायत अध्यक्ष के पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे । जिनमें से 1 में अनुसूचित जाति, 1 में अन्य पिछडा वर्ग और 2 में अनारक्षित (सामान्य) महिला चुनाव लडेंगी ।
जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण
जिला पंचायत सदस्य के 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से अनुसूचित जाति के लिए 4, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 5 और अनारक्षित (सामान्य) के लिए 11 आरक्षित किये गये हैं । इनमें से महिलाओं के लिए अनुसूचित जाति के 2, अन्य पिछडा वर्ग के 3 और अनारक्षित (सामान्य) के 5 कुल 10 निर्वाचन क्षेत्र (सदस्य )पद आरक्षित रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें