चाक चौबंद रही पुलिस की ब्यबस्था
मुरैना..नगरीय निकायचुनाव केप्रथम चरण के मतदान के दौरान पुलिस की ब्यवस्था चाकचौबंद रही मुरैना अंबाह पोरसा व बामौर में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पुलिसवल के साथ दिन भर मतदान केन्द्रो का निरीक्षण करते रहे जिला कलेक्टर श्री एम के अग्रवाल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ,ए डी एम निसार अहमद अति.पुलिसअधीक्षक अनुरागशर्मा एसडीएम कम्ठान तथा नगर पुलिस अधीक्षक कमल मोर्य नगरनिरीक्षक के डी सोनकियामय पुलिस वल के साथ शहर मेंभ्रमणकरते रहे। पुलिस का वज्रवाहन भी एमएसरोड पर मार्च करते देखा गया। पुलिसकी चौबंद ब्यवस्था से किसी भी मतदान केन्द्र से कोई भी बडी बारदात घटित नही हुई मतदान शांति पूर्ण चलता रहा। शहर के कुछ संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर गडवडी व उपद्रव की घटनाओं की शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का लाठी चार्ज कर उपद्रवीयों को केन्द्रों सेखदेड दिया। वनखंडी रोड समेत शहर के अन्य क्षेत्रों से पुलिसने 5 6 दर्जन उपद्रवीयों को पकड कर हवालात में बंद कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें