मेला बंद था सैलानी दिखे निराश
मुरैना.नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान वाहरी लोगों का प्रवेश न हो सके इस के मददे नजर पुलिस प्रशासन ने मेले को एक दिन के लिये बंद करनेकी घोषणा कर रखी थी मगर प्रचार प्रसार के अभाव में दूर दराज सैलानी मेला देखने पहुंचे क्यो कि पुलिस के निर्णय की खवर उन तक नही पहुंची बंद दुकानों बीच भी सैलानी घूमते देखे गये। जबउन्हे बाद में पता लगा कि मेला आज चुनाव की वजह से बंद है तो वह मेला का आनंद लिये बगैर निराशहोकर लौट गये।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें