खेत में पानी देने के विवाद पर एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल
मुरैना.सिहौनिया पुलिस थाना रैंज में आने वाले ग्राम बावरी पुरा में खेत में पहले पानी देने को लेकर उपजे विवादय में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी,जबकि दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहौनिया थाना प्रभारी शिवसिंह यादव एएस आई कल्यान सिंह गुर्जर को घटना की सूचना मिलते ही अपने हम राहीयों के साथ मौके पर पहुच गये। घटना ककनमठ मंदिर के समीप रवि सिंह तोमर के नलकूप पर घटित हुई। मृतक जिलेदार सिंह तोमर उम्र 40 पर्व निवासी बाबरी पुरा 4-5 की दरम्यिानी रात्रि को अपने खेत में पानी देने के लिये गया हुआ था। जहा पहले से ही नलकूप पर शराब के नशे में धुत्त आरोपी जगदीश सिंह तोमर लटूरी सिंह तोमर लालू सिंह तोमर सभी निवासी सिहौनियां रवि सिंह तोमर निवासी बाबरीपुरा जो कि नलकूप मालिक है। खेत में पहले पानी देने को लेकर दोनों पक्षों में हुये विवाद में लाठी-फर्से चले जिसमें जिलेदार सिंह तोमर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि उक्त झगड़े में दुसरे पक्ष के लालू सिंह, लटूरी सिंह और रवि सिंह भी घायल हो गये जिन्हें पुलिस हिरासत में जिला चिकित्सायल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि जगदीश सिंह तोमर निवासी सिंहौनिया घटना स्थल से फरार है। पुलिस ने आरोपी जगदीश सिंह तोमर, लल्लू सिंह तोमर लटूरी सिंह तोमर, रवि सिंह तोमर, के विरूद्ध धारा 302 के विरूद्ध मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें