शनिवार, 12 दिसंबर 2009

प्रथम चरण के उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद- दैनिक मध्‍यराज्‍य

प्रथम चरण के उम्मीदवारों का  भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद

-मुरैना,ामौर,अंबाह पोरसा में निकाय चुनाव में छुटपुट घटनाओं को छोड कर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न

मुरैना..नगरीय निकायचुनाव के प्रथम चरण का मतदान 11 दिसंवर को मुरैना बामौर अंबाह व पोरसा नगर पालिका के अध्यक्ष व वार्ड पार्षद पद के लिये छुटपुट घटनाओ को छोड कर  आमतोर पर शांतिपूवर्क मतदान संपन्न हुआ कही से किसी अप्रिय घटना की खवर नही मिली है। कांग्रेस भाजपा बसपा सपा समेत अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। पुलिस प्रशासन  की चाकचौबंद ब्यवस्था के बीच सुवह आठ बजे से मतदान आरंभ हुआ जो सायं पांच बजे तक चला। इस  मध्य छुटपुट घटनाओं को छोड  कर कोई बडी अप्रिय घटना घटित नही हुई। अध्यक्ष पद के लिये मतदान र्निविवाद हुआ वही वार्ड पार्षद पदों के लिये कई जगहों पर जमकर बिबाद हुआ मगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बिबाद कर्ताओं को अपने नियंत्रण में ले लिया। अनेक जगहों पर मतदाता सूची त्रुटी पूर्ण निकलने से बिबाद पैदा हुआ अनेक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायव थे जबकि उनके पास निर्वाचन आयोग द्वारा  जारी मतदाता परिचयपत्र मौजूद थे कई परिवार के मतदाताओं के नाम सूचीओं में दो दो जगहों पर  लिखे थे तो कई परिवारों में आधे परिवार का नाम एक गली तो आधे परिवार का नाम मतदातासूची के दूसरे भाग में किसी गली मेंदर्शाया  गया जिसमें मतदाता निवास नही करता है। इस वजह से मतदाताओं को वोट डालने में भी कठिनाई आई है। प्रत्याशी जहां इस समस्या से दो चार हो रहे है वही मतदान केन्द्र के  पीठासीन अधिकारी भी उक्त समस्या के हल में यथा संभव निर्णय लेते हुए दिखाई दिये

मुरैना नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के राजेश खटीक भाजपा के हरिप्रसाद खटीक व बसपा के इंजी.अमृतलाल टैगौर के बीच मुख्यमुकावाला होने की संभावना है ा चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा  मुरैना के अलावा प्रथम चरण में शुक्रवार  को नगर पंचायत बामौर एवं नगर पालिका अम्बाह एवं पोरसा में भी  अध्यक्ष व पार्षद पदों के लिये मतदान सम्पन्न हुआ। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई। नगर मुरैना में पुलिस प्रशासन की मुस्तेदी के कारण  पूरा बाजार बंद रहा। लोग प्रातकाल चाय नास्ता के लिये इधर उधर भटकते फिरे वाहनों पर काबू पाने के लिये पुलिस द्वारा वाहनों के पहियों की हवा भी निकालने का काम किया। वाहन स्वामियों को मतदान केन्द्र पर वाहन न ले जाने के हिदायत भी दी। मतदान सुचारू व शॉति रूप से सम्पन्न हो इसके लिये पुलिस द्वारा हर सम्भव रोकथाम के उपाय किये गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं :